’’ बीजासन माता के फूल बंगलें सम्पन्न’’


अजमेर, 28 अप्रैल (कायस्थ टुडे )। कायस्थ मौहल्ला पुरानी मण्डी स्थित प्राचीन श्री बीजासन माता जी के थान पर दो वर्षो के अंतराल के बाद चेेेेत्र नवरात्री मास की एकम से बैशाख मास की दूज तक कुल 17 फूल बंगले भेट किए गए।  

पंचमी को  संस्था एवं जनसहयोग से भव्य पंचायती फूल बंगला भेट किया गया। पंचायती फूल बंगले में मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर की प्रथम नागरिक मेयर श्रीमती ब्रजलता हाडा एवं भाजपा षहर अध्यक्ष डॉ0प्रियषील हाडा । विशिष्ठ अतिथि डॉ0 नीता माथुर एसोसिएट प्रोफेसर अग्रेजी एवं ई0अरूण माथुर सेवानिर्वत अधिशाषी अभियंता पी0डब्ल्य0डी0 तथा  आमंत्रित अतिथी पार्षद अशोक मुदगल एवं अतीष माथुर, एवं श्रीमती भारती श्रीवास्तव ने बीजासन माताजी की पूजा अर्चना की ।  

श्री बीजासन माता संस्था  एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आमंत्रित अतिथीयों का साफा बांध व शॉल ओढाकर मालार्यपण कर स्वागत किया गया । पूजा एवं आरती के पश्चात प्रसाद वितरण एवं माताजी की स्तुतियों का कार्यक्रम हुआ। 



बंगले में दर्शनार्थीयों की काफी संख्या में उपस्थिति रही जिनहोंने माताजी की पूजा में भाग लिया । कार्यक्रम में गुरूप्रसाद मीनावत,,प्रहलाद माथुर ,सुनील माथुर नरेश माथुर, राजेन्द्र माथुर ,अनिल माथुर ,राकेश राजोरिया,मुरली सीमलोट,महेन्द्र माथुर,डी0पी0 माथुर,भगवान स्वरूप, जितेन्द्र माथुर, गोपाल माथुर ,एडवोकेट मनीष प्रकाश माथुर, अजयमाथुर, अचल सीमलोट,रवि माथुर, प्रमोद माथुर  ने अपनी सेवाएं दी। 



कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील माथुर ’’नमो ’’    द्वारा किया गया। इससे पूर्व आमंत्रित अतिथीयों का गाजे-बाजे के साथ पुरानी मण्डी से माताजी के थान तक मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया। पुरानी मण्डी तक रोशनी एवं सजावट की गई। बंगला संयोजक, राजेन्द्र माथुर ,शिव स्वरूप ,मुकेश ,अतीष माथुर,अनिल माथुर,राकेश राजोरिया आदि द्वारा  200 किलो गुलाब के फूलों की मालाएं सहित गेंदा, हजारा , गुल दाउदी , मोगरा,रातरानी आदि सहित लगभग 200 किलो फूलों से भव्य फूल बंगला सजाया गया। 

फूल बंगलें का समापन  संस्था के फूल बंगले भेंट किए गए जिसमें 16 अप्रेल को प्रहलाद माथुर एवं अतुल माथुर तथा 17 अप्रेल को राजेन्द्र माथुर एवं अचल सीमलोट परिवार की और से फूल बंगले भेंट किए गए।