चित्रांश समाज के उत्थान को लेकर मंथन।

   


 चित्तौड़गढ़,14 मार्च कायस्थ टुडे।  युवा चित्रांश पदाधिकारियों ने कायस्थ परिवार को संगठित करने और राजनीति में भागीदारी बढ़ाने को लेकर विचार किया।

  कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर बाबूलाल गौड़ , जिला अध्यक्ष जितेश श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय सलाहकार अनिल  सक्सेना कायस्थ विकास परिषद् ने कायस्थ समाज का उत्थान कैैै हो सकता है चर्चा  की।  

  पदाधिकारियों ने माना कि हालिया उत्तर प्रदेश  सहित 5 राज्यों के  विधानसभा चुनाव में कायस्थ परिवार की जनसंख्या के अनुरूप चित्रांश बंधुओं को टिकट नहीं दिए गए  बावजूद यूपी में 4 विधायकों के साथ अपना अस्तित्व बनाए रखा ।हालांकि यूपी में कायस्थों की जनसंख्या के मुताबिक   विधायकों की संख्या बहुत कम है ।

 इस मौके पर अनिल सक्सेना एवं जितेश  श्रीवास्तव ने गौड़ का केसरिया वस्त्र के साथ स्वामी विवेकानंद जी का एक सुंदर चित्र स्मृति के रूप में भेंट  कर सम्मानित किया गया ।

 गौड़ ने चित्तौड़गढ़ के कायस्थ परिवारों के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की सराहना की। KAYASTHA TODAY