पत्रकार श्याम माथुर :राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय को सौंपा अपना समृद्ध कलैक्शन

Jaipur जयपुर31 मार्च (कायस्थ टुडे ) । देश के जाने माने  फिल्म पत्रकार श्याम माथुर ने अपनी निजी लाइब्रेरी की अधिकांश सामग्री राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय National Film Museum (National Film Archive of India-NFAI)  (नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया-एनएफएआई) को प्रदान कर दी है। 

    उन्होंने करीब चालीस साल से सहेजा अपना कलैक्शन फिल्म आर्काइव को सौंप दिया है, ताकि भारतीय सिनेमा के बारे में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी और शोधकर्ता इसका इस्तेमाल कर सकें। इस कलैक्शन में भारतीय सिनेमा से संबंधित ऑडियो सीडी-डीवीडी, किताबें, पोस्टर, चित्र और पत्र-पत्रिकाएं शामिल हैं।


Ajmer अजमेर के मूल निवासी और  जयपुर को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले फिल्म पत्रकार Shyam Mathur श्याम माथुर ने बताया कि उन्होंने अस्सी के दशक में अपने विद्यार्थी जीवन से ही हिंदी सिनेमा से संबंधित महत्वपूर्ण और प्रामाणिक सामग्री को जुटाना शुरू कर दिया था और बाद में journalism पत्रकारिता जीवन में उतरने पर भी उन्होंने इस प्रयास को जारी रखा। पिछले चालीस वर्षों के इस प्रयास के दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा के बारे में देश-विदेश से प्रकाशित अनेक पुस्तकों को खरीदा और उन्हें सहेज कर रखा है। इसी दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में फिल्मों के ऑडियो कैसेट और सीडी-डीवीडी का भी कलैक्शन किया।

हिंदी सिनेमा पर आधारित पत्र-पत्रिकाओं को भी उन्होंने नियमित तौर पर खरीदा और इन्हें अपने कलैक्शन का हिस्सा बनाया। अब इस पूरी सामग्री को उन्होंने सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया, पुणे को प्रदान कर दिया है। राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय में भारतीय सिनेमा के सौ साल से अधिक पुराने इतिहास से संबंधित फिल्में, वीडियो कैसेट्स, डीवीडी, किताबें, पोस्टर, चित्र, प्रेस क्लिपिंग, स्लाइड्स, ऑडियो सीडी, डिस्क रिकॉर्ड आदि संग्रहीत हैं। 

अनेक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित श्याम माथुर कहते हैं, ‘‘मैंने इस दुर्लभ सामग्री को चार दशकों से अधिक समय तक संरक्षित किया है, अब मैं चाहता हूं कि यह सामग्री आगे भी संरक्षित रहे और अगली पीढ़ी के फिल्म विद्वानों और शोधकर्ताओं को भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे सिनेमा से संबंधित हमारी महत्वपूर्ण विरासत को आगे बढ़ा सकें। इस लिहाज से National Film Museum, Pune राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय, पुणे से बढ़कर कोई संस्था नहीं है।’’

film analyst फिल्म विश्लेषक के तौर पर पहचान बनाने वाले श्याम माथुर ने विभिन्न समाचार पत्रों में सेवाएं दी हैं। वे DD News डीडी न्यूज में भी कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। वर्तमान में वे स्वतंत्र पत्रकार के तौर कार्यरत हैं। उन्होंने सिनेमा और दूसरे विषयों पर चार पुस्तकें भी लिखी हैं। इनमें से एक पुस्तक ‘सिने पत्रकारिता’ को Union Ministry of Information and Broadcasting केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने Bhartendu Harishchandra Awards भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कारों के तहत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया है। 

श्याम माथुर की एक और पुस्तक web journalism ‘वेब पत्रकारिता’ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मौलिक लेखन के लिए Rajiv Gandhi Award राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया। New Delhi नई दिल्ली में Vigyan Bhawan विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में तत्कालीन Former President Pratibha Patil  राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के हाथों उन्होंने यह पुरस्कार हासिल किया था। माथुर मौजूदा समय फिल्म जगत से जुडी देश विदेश की मीडिया एजेेंसियों को सेवा दे रहे है । KAYASTHA TODAY