समस्याओं के समाधान में जुटी है संगीता श्रीवास्तव

 


जबलपुर, :मध्य प्रदेश : 13 मार्च (कायस्थ टुडे )। दामिनी की आवाज संस्था की  संस्थापक संगीता श्रीवास्तव  आदिवासी महिलाओं एवं निचले स्तर की महिलाओं की समस्याओं के समाधान पर काम कर रही है ।

  संगीता श्रीवास्तव घरों पर काम करने वाली महिलाओं के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान करती है साथ ही उनका सम्मान भी करती है ।उन्होने कहा कि समाज महिला सशक्तिकरण और बदलावों की बाते तो करता है लेकिन  धरातल पर उसे नहीं उतारते यानि की केवल बाते ही करता है ।

 श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में महिलाओं के साथ एकरूपता व्यवहार करने की जरूरत है यह जब संभव होगा जब इसकी शुरूआत निचले स्तर से होगी । संगीता श्रीवास्तव ने इसी लिए निचले स्तर से इसकी शुरूआत की है । उन्होने कहा कि मैं समय समय पर घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए आयोजन, कार्यक्रम भी करती हूॅ ताकि भेदभाव कम हो ।ओर लोगों को भी ऐसा करना चाहिए ।Kayastha Today