निखिल श्रीवास्तव को विश्व प्रसिद्ध गणित पुरस्कार


सियेटल अमेरिका 24 फरवरी  (कायस्थ टुडे)  । अमेरिकन मेथेमेटिकल सोसाइटी (AMS) ने अपने प्रथम ‘ सिप्रियन फ़ोइस पुरस्कार ‘(CIPRIAN FOIAS PRIZE) के लिए ‘पेविंग प्रोब्लम’ में”ऑपरेटर थ्योरी “ के लिए प्रख्यात गणितज्ञ  निखिल श्रीवास्तव,एडम मारकस  व डेनियल स्पीलमेन,का संयुक्त रूप से चयन किया है ।यह सम्मान 9 अप्रैल को होने वाली वर्चुअल मीटिंग में प्रदान किए जाएंगे ।Kayastha Today


सम्मानित होने वाले ​वैज्ञानिकों ने 62 वर्ष पुरानी ,प्रसिद्ध “केडिसन-सिंगर समस्या 1959 “ का समाधान निकाल लिया है ।उन्हें यह पुरस्कार उनके उच्च स्तरीय मौलिक कार्य के लिए दिया गया है ।मेट्रिसेज को समझने के नये तरीक़े (जैसे आटरेटिव स्पार्सिफिकेशन तथा इंटरलेसिंग पॉलिनोमियल्स ) हैं ।उनका यह समाधान,भविष्य में कई समस्याओं व खोज के लिए “ टूलकिट “ का कार्य करेगा ।इन तीनों ने अपने संयुक्त घोषणा पत्र में “केडिसन-सिंगर समस्या-1959 “ के समाधान के लिए ,पूर्व में प्रयासरत,समस्त लोगों की ओर से ,इस पुरस्कार को स्वीकार किया है ।

दिल्ली निवासी निखिल श्रीवास्तव  को इससे पहले भी उल्लेखनीय कार्यो के लिए ‘पोल्या पुरस्कार ( 2014,माइकल एंड शीला हेल्ड पुरस्कार (2021)को प्रदान किया जा चुका है ।

निखिल को गणित की समस्याओं के ‘जटिलता से सरलता के क्रम ‘को समझने व समझाने में बहुत आनन्द का अनुभव होता है ।वर्तमान में निखिल श्रीवास्तव ,केलिफोर्निया विश्वविद्यालय ,बर्कले में गणित के एसोसियेट प्रोफ़ेसर हैं ।  निखिल श्रीवास्तव के पिता नीरज श्रीवास्तव,भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे ।