मस्ती की पाठशाला कर रही है नए आयाम स्थापित


Jaipur जयपुर, 16 जनवरी  (कायस्थ टुडे) । कायस्थ समाज के जुझारू समाजसेवी अनुज श्रीवास्तव की ओर से संचालित मस्ती की पाठशाला नए आयाम स्थापित कर रही है ।

  मस्ती की पाठशाला masti ki pathashala मानसरोवर में समय-समय पर हमारी योजना का लाभ पाठशाला के बच्चों एवं उनके परिवारों को हर त्यौहार पर दिया जाता है। 1 जनवरी को हमने जयपुर की सबसे बड़ी बस्ती कीरो की ढाणी,मुहाना मंडी,सांगानेर में भी इस योजना के तहत ढाणी एवं बस्ती के बच्चों और उनके परिवारों को कंबल वितरण व पोष बड़ा का आयोजन कर और वहां के लोगों को भी योजनाओं से जोड़ा। 

 हसनपुरा की राणा बस्ती में भी 100 से अधिक महिलाओं को कंबल एवं 50 से अधिक बच्चों को स्वेटर बांट कर हमारी संचालित योजनाओं का लाभ दिया एवं सभी को मस्ती की पाठशाला के बारे में बताया गया। राणा बस्ती हसनपुरा के लोगों ने पाठशाला के बारे में जानकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए,ऐसी ही पाठशाला वहां शीघ्र खोलने का अनुरोध किया जिसे हमने स्वीकार करते हुए पाठशाला के दिशा-निर्देश से सभी को अवगत कराया।

Kayastha Today