देश विदेश में भगवान श्री चित्रगुप्त जी एवं दवात कलम की पूजा

 



जयपुर, 6 नवम्बर ,( कायस्थ टुडे) । देश विदेश में भाई दूज एवं कलम दवात की पूजन अर्चना धूमधाम से की गई, पूजा अर्चना देर रात तक जारी रहेगी ।

  अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया ,राजस्थान, मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , दिल्ली, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य कई राज्यों में ​भाई दूज के अवसर परकायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी एंव कलम दवात की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई । राजस्थान में जयपुर, भीलवाडा, अजमेर, भरतपुर, अलवर, जोधपुर ,सिरोही, किशनगढ, कोटा, सवाई माधोपुर, पाली, झालावाड, टोंक, सीकर, चूरू, झुंझूनु समेत कई स्थानों पर भगवान चित्रगुप्त जी एवं कलम दवात की पूजा अर्चना की गई ।



कायस्थ एकता मंच के महासचिव अरविन्द सक्सैना के अनुसार   कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसाइटी के तत्वावधान में हमारे प्रभु श्री चित्रगुप्त भगवान मन्दिर, केशव पार्क के पास, सैक्टर 8 में यम द्वितीया (कलम दवात पूजा) कर दीपक आरंभ हुई । 




अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच राष्ट्रीय महासचिव  ललित सक्सेना के अनुसार प्रताप नगर, सागानेर, केशव पार्क के पास भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मन्दिर में पूजा कर  दीपक यात्रा का शंखनाद  और शुभारंभ किया गयायह यात्रा अब प्रति वर्ष यम दतिया के दिन निकाली जायेगी ।यह यात्रा  जयपुर स्थित  भगवान श्री चित्रगुप्त जी के  सभी मंदिरों में जाएगी । भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना करने के बाद कलम प्रसाद के रूप में वितरित की गई ।



कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसाइटी सागानेर, जयपुर के महासचिव युगल किशोर नेहवारिया के अनुसार कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसाइटी सागानेर के तत्वावधान में आज भगवान श्री चित्रगुप्त भगवान पंचामृत स्नान करा कर, भगवान श्री चित्रगुप्त जी को कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसाइटी सागानेर के अध्यक्ष  अवध बिहारी माथुर  की ओर से नव वस्त्र धारण करा कर  कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसाइटी सागानेर व कायस्थ एकता मंच के महासचिव व सभी समाजबंधुओं ने 21 दिपक से आरती की व जुगल किशोर  माथुर ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा वाचन किया। तत्पश्चात दीप यात्रा जयपुर के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए रवाना हो गई ।

भरतपुर में श्री चित्रगुप्त मन्दिर रक्षिणी कायस्थ समिति के तत्वाधान मेंं आज श्री चित्रगुप्त भगवान एवं कलम दवात का पूजन अध्यक्ष सुनील कुमार सक्सेैना की अध्यक्षता में विधि विधान से किया गया ।पूजन में डा उमेश भारतीय, डा रोहित भारतीय, एम बी सक्सैना, नगेन्द्र सक्सैना, धर्मेश्वर दयाल सक्सैना, दिनेश सक्सैना, मुकेश सक्सैना, दुष्यंत सक्सैना, लक्ष्मण सक्सैना, सुनील श्रीवास्तव, हेमंत सक्सैना, अमित सक्सैना, हेमेन्द्र सक्सैना, अशोक माथुर, श्रीमती आशा भटनागर, निशुभम सक्सैना ,गर्मित सक्सैना, सहित काफी संख्या में चित्रांशजन मौजूद रहे । पूजन के बाद प्रसाद वितरण एवं कलम दवात भेट किए गए ।

जयपुर के बापू नगर स्थित ज्ञानमन्दिर शाम  5.30 बजे  भगवान श्री चित्रगुप्त जी व कलम दवात पूजन का कार्यक्रम रखा गया है ।सभी समाज बन्दु सादर आमंत्रित हैं ।

राष्ट्रवादी विकास पार्टी के प्रदेश महासचिव जनार्दन माथुर के अनुसार यम द्वितीया के मौके पर श्री सर्वेश्वर महादेव एवं भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर ,नगर निगम कार्यालय, शिप्रा पथ के नजदीक मानसरोवर मे सायं 6:00 बजे मारे आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन  पूजन एवं आरती की जायेगी । उन्होने समाजजनों से अनुरोध किया है कि  पूजन में अवश्य पधार कर अपने आराध्य देव के प्रति आदर एवं सम्मान प्रदान कर आराध्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करें । मानसरोवर ,एसएफएस एवं नजदीक के समाज बंधुओं से निवेदन है कि कम से कम प्रत्येक परिवार से एक सदस्य या पूरा परिवार कार्यक्रम का सहयोगी बने



भीलवाडा में कायस्थ समाज सेवा समिति की ओर से श्री चित्रगुप्त भगवान पुजा अर्चना एवं कलम दवात् पूजन आज सायंकालं 6 बजे श्री चित्रगुप्त मन्दिर प्रांगण शाम की सब्जी मंडी पर रखा गया है ।

भोपाल में यमद्वितीया महोत्सव का आयोजन चित्रगुप्त मंदिर जवाहर चौक टी टी नगर भोपाल में किया जा रहा है। भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाकर उनका विशेष श्राृर श्रंगार किया जाएगा। विधि विधानानुसार हवन पूजन किया जाकर मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की महाआरती की जाएगी। भाई-बहन की पूजा के साथ कलम दवात की पूजन कर पूजायुक्त कलम  प्रसाद के रुप में वितरित किए जाएंगे।परिसर में 101 दीपक प्रज्वलित कर दीप दान किया जाएगा।तत्पश्चात चित्रगुप्त समाज भोपाल द्वारा समाज बन्धुओं का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।  विगत माह अभिभाषक संघ चुनाव में विजयी कायस्थ भाईयों सर्वश्री सुशील श्रीवास्तव ' नन्नी ', दीपेश श्रीवास्तव एवं अभिजीत सक्सेना का सम्मान किया जाएगा।                   

सुशील श्रीवास्तव, जी एम जौहरी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, डी पी श्रीवास्तव, एम के श्रीवास्तव, वीरेंद्र नारायण श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव 'नन्नी', विजय प्रधान, संजीव श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना, आशीष श्रीवास्तव, पी डी खरे, नितिन श्रीवास्तव, सुधीर सिन्हा, अभय प्रधान, दिनेश निगम, विभा श्रीवास्तव, सुधा जौहरी, अर्चना भटनागर, रजनी श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, अंजू खरे, राजेश श्रीवास्तव, रंजीत खरे, अनुपम श्रीवास्तव " लाली ", सहर्ष श्रीवास्तव, राजेश नारायण श्रीवास्तव नं समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया है ।