घोषणाएं करने में अव्वल, काम में ..........




Jaipur जयपुर, 13 अक्टूबर । (कायस्थ टुडे )  चित्रांश संगठनों के निष्किय रहने या पेंडिग काम को पूरा करने में रूचि नहीं दिखाने वाले संगठनों को लेकर दर्द छलकने लगा है ।

चित्रांश संगठनों से जुडे वरिष्ठ पदाधिकारी एस पी माथुर ने शहीद मेजर आलोक माथुर की मूर्ति पार्क में लगाने  के मामले में एक चित्रांश संगठन को याद ​दिलाते हुए कहा 2 साल में जहां के तहां है ।माथुर द्वारा दी गई यह नजीर तो एक बानगी है , ऐसे ढेर सारे मुददे है जिन पर चित्रांश संगठनों के पदाधिकारी घोषणाएं करने में तो अव्वल है लेकिन काम में ........ ।शहीद Major- Alok -Mathur मेजर आलोक माथुर की मूर्ति लगाने के लिए चित्रांश संगठन निष्किय बने हुए है इसका जीता जागता यह उदाहरण है । 


                                                    कायस्थ टुडे के 1 अक्टूबर 2021 के अंक में 

माथुर ने याद दिलाया कि सैनिक कल्याण मंत्री  प्रताप सिंह से उनके निवास पर ज्ञापन दिया गया था ज्ञात रहे यह मामला गत 13 वर्षों से लम्बित है। प्रतिनिधि मंडल में केजीएस के देवेंद्र सक्सेना मधुकर,अवध बिहारी माथुर,अनिल माथुर,डॉ नवनीत सक्सेना,अरुण सक्सेना,युगल नेहवारिया,अरविंद सक्सेना,छैल बिहारी माथुर,बृजेश श्रीवास्तव इत्यादि मौजुद थे। प्रताप खाचरियावास ने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।