नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी का सराहनीय कदम



   Bopal भोपाल, 29 अक्टूबर ,( कायस्थ टुडे )। National Kayastha Action Committee नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी दीपोत्सव पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के मुख पर मुस्कान लाने के लिए एक बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित करेगी ।


कमेटी के कार्यक्रम ऊंची उड़ान की मुस्कान" में दीपोत्सव पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के जरूरतमन्द  लगभग 500 ऐसे बच्चों को जिनके लिए दीपावली समेत सभी दिन एकसमान रहते है उनके चेहरे पर मुस्कान प्रदान करने के लिए विभ्भिन ​बस्तियों में जाकर बच्चों को उपहार दिए जाएंगे ताकि वे भी उल्लासपूर्ण ढंग से दीपावली का त्यैाहार मनाए  ।

    प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ट आशीष श्रीवास्तव एवम जिला संयोजक भोपाल अंजू खरे ने बताया कि  इस ऊंची उड़ान मुस्कान ( उपहार ) के पैकेट में मिढाई के साथ नमकीन ( आलू चिप्स, आलू भुजिया ) , बिस्किट,   और फुलझड़ियां , चक्रियां  ,मोमबत्ती वाले दिये , रंगोली के विभिन्न रंगों के पैकेट्स रहेंगे ।