एक नजर : कायस्थान श्मशान अजमेर पर




Ajmer  अजमेर, 12 अक्टूबर (कायस्थ टुडे ) । आम लोगों में किसी भी श्मशान स्थल को लेकर डरावनी व संकुचित सोच से परे कायस्थान श्मशान किसी परिचय का मोहताज नही है ।

  शहर के किसी भी मोक्ष धाम से सुंदरता एवम सुविधाओं में अव्वल Kayasthan Crematorium Ajmer Kayastha Today इस मोक्षधाम का कायाकल्प करने का श्रेय पूर्व पार्षद और शहर की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी  विष्णुप्रसाद माथुर को जाता है। 

  विष्णुप्रसाद माथुर ने कायस्थ समाज के सभी लोगों सहित अपने कर्मठ, मेहनती समाजसेवी मित्रों को भी साथ लेकर अपने अथक प्रयासों से इस कष्टकर भूमि को किसी उद्यान में बदल दिया। निगम और अन्य सरकारी सहयोग से यह स्थान और भी समृद्ध बना ।सामान्य दिनों में यहां पौधरोपण कार्यक्रम एवम किसी कार्यक्रम के आयोजन हेतु समिति की बैठक होती है जिसमें सभी समाज-बन्धु शामिल होते हैं और सभी से विचार-विमर्श कर कार्य योजना बनाई जाती है। 



श्रमदान और पौधरोपण कार्यक्रम से समाज के हर आयुवर्ग के लोगों को जोड़कर उन्हें प्रोत्साहित किया।  इस यात्रा में हर घर से एक व्यक्ति को जोड़कर ''वीपी साहेब'' और उनकी टीम ने इस स्थल के प्रति लोगों की सोच बदली और हर आयु वर्ग की टीम बनाकर अनेक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपादित किये। इस सफर में निर्विवाद रूप से समाज से तन-मन-धन से सभी का सकारात्मक सहयोग मिला और यह स्थान और भी सुसज्जित हुआ।