भीलवाडा: शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा ले


Bhilwada भीलवाडा, 13 अक्टूबर (kayastha today कायस्थ टुडे) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा  ने 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्वासुमन अर्पित किए ।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भीलवाड़ा के अध्यक्ष सूरज सक्सेना के सानिध्य में चित्रगुप्त सर्किल पर चित्रांश बंधुओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री  Lal Bahadur Shastri लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। संरक्षक चन्द्रप्रकाश माथुर द्वारा शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। राजेंद्र सक्सेना ने शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं बताया की शास्त्री जी ने भारत के उच्चतम पद पर होकर कितने सादगीपूर्ण तरीके से अपना जीवन यापन कर देश के सामने मिसाल पेश की। 

All India Kayastha Mahasabha महासचिव भवानी शंकर श्रीवास्तव ने सभी चित्रांश बंधुओं का स्वागत किया एवं शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। अतुल भटनागर ने कई ऐसे संस्मरण सुनाये जिनसे ये पता लगा की शास्त्री जी कैसे अभावों में भी अपने आप को प्रसन्न रखते थे एवं किस प्रकार देश को आगे ले जाने व विश्वपटल पर भारत का स्थान बनाने में सहयोग दिया। महिला प्रकोष्ठ की सचिव अंकिता माथुर ने भी शास्त्री जी के विषय में अपने विचार प्रकट किये।

समारोह में रीना भटनागर, अनिता भटनागर, ज्ञानवती माथुर, निधि निगम, शिशिर माथुर, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, शैलेष माथुर सहित कई चित्रांश बन्धु उपस्थित रहे।