हर कोई पढना चाहता है “गणितीय पहेलियों”



Jaipur जयपुर, 21 अक्टूबर (कायस्थ टुडे ) । सिचाई विभाग में  सहायक अभियंता पद से सेवानिवृत्त प्रभु दयाल माथुर ने गणित की पहेलियों का संकलन किया है ।

जयपुर मानसरोवर अग्रवाल फार्म निवासी मिलनसार और हंसमुख प्रभु दयाल माथुर PD Mathur द्वारा लिखितपुस्तक “गणितीय पहेलियों” में रोचक गणितीय पहेलियों का संकलन है | 



श्री खुश मिजाजी लाल माथुर के सुपुत्र पी डी माथुर की रूचि हमेशा से गणित की पहेलियों को हल करने मेें रहीं है । रूचि को आगे बढाते हुए इसे पुस्तक का रूप दे दिया है, लेखकी की पहली पुस्तक है | 

 माथुर का कहना है कि पहेलियें हमारे समाज की संस्कृति का दर्पण है | इस पुस्तक में यह पुस्तक बच्चों व बड़ों सभी के लिए रुचिकर साबित होगी, ऐसा मेरा विश्वास है |

 पी डी माथुर जी से मोबाइल नंबर:- +91-9414664409 पर बधाई भी दे सकते है ओर ज्यादा कुछ जानकारी चाहते है तो ईमेल:- pdmathur55@gmail.com पर सम्पर्क भी कर सकते है । कायस्थ टुडे की ओर से प्रभु दयाल माथुर जी को बधाई ।