रीट परीक्षा : चित्रांश परीक्षार्थियों को निशुल्क ठहरना,भोजन/अल्पाहार

  



जयपुर, 24 सितम्बर  (कायस्थ टुडे) रविवार को रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए जिस तरह के चित्रांश समाज ने इस दफे इंतजाम किये है जितनी तारीफ की जाये कम है ।

 चित्रांश समाज ने संभवत पहली बार इस तरह के बडे स्तर पर प्रबंध किये है। 26 सितम्बर रविवार को होने वाली रीट परीक्षा 2021 की परीक्षा दे रहे कायस्थ समाज के  अभ्यर्थियों-प्रतिभागियों को ठहरने, अल्पाहार, भोजन एवं अन्य सुविधाए फ्री मुहैया करवाने का प्रबंध कर परीक्षार्थियों के लिए एवं उनके अभिभावकों को बडी राहत मिली है । 


   श्री चित्रगुप्त सभा,उदयपुर ने सबसे पहले यह सुविधा उपलब्ध करवाने का ऐलान कर अन्य शहरों में काम कर रहे चित्रांश समाज को जगाने का काम किया ।उदयपुर कायस्थ समाज ने शुरूआत की , कुछ कमियां रह भी जाती है उम्मीद है कि इन कमियों को अगली बार फिर ऐसे मौके पर दूर करेंगे । अच्छा हो यदि स्थान रिक्त हो तो कायस्थ समाज अन्य समाज के परीक्षार्थियों को और उनके अभिभावकों को यह सुविधाएं उपलब्ध करवाये तो सोने में सुहागा होगा ।अडा दिल रखकर काम करना चाहिए ।

  

जयपुर राजस्थान कायस्थ महासभा

आवास सुविधा का पता:- एस एफ एस सामुदायिक केंद्र गेस्ट हाउस धर्मराज चित्रगुप्त मार्ग एस एफ एस कालोनी अग्रवाल फार्म मानसरोवर जयपुर. पिन 302020.


दूरी:- जयपुर जंक्शन- 15 किमी गांधीनगर स्टेशन- 6 किमी दुर्गापुरा स्टेशन- 3 किमी केंद्रीय बस स्टैंड- 16 किमी नारायण सर्किल बस स्टैंड- 9 किमी एयरपोर्ट- 4 किमी


केवल कायस्थ बच्चे ही उचित परिचय पत्र दिखा कर यह निशुल्क सुविधा प्राप्त करने के हकदार हैं. हमारे पास बहुत से ऐसे निवेदन आ रहे हैं कि हम उनके साथ आ रहे गैर कायस्थ परीक्षार्थियों को भी अलाउ करदें. साधनों के अभाव में हम यह चाहकर भी नहीं कर सकेंगे. हमारे पास अपने समाज का कोई भवन नहीं है और जिन कायस्थ संस्थाओं के पास जयपुर में अपना भवन  हैं उनके द्वारा ऐसी कोई निशुल्क व्यवस्था करने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।


जो भी कायस्थ बच्चे जयपुर में आकर समाज की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहेंगे उन सभी के लिये निशुल्क रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है. इस हेतु अग्रिम आरक्षण कराने की समय सीमा कल दोपहर 12 बजे तक के लिये बढ़ा दी गयी है. इस हेतु आप फोन नंबर 9950070977 एवं  8949371944,  8079083830  पर अपना विवरण बता कर अग्रिम आरक्षण करा सकते हैं.राजस्थान कायस्थ महासभा और श्री कायस्थ सभा ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से ऐसी ही व्यवस्था कोटा में कायस्थ भवन नयापुरा कोटा में की गई है. उसके लिये भी कायस्थ परीक्षार्थी  फोन नंबर 9958380003 एवं 7976644988, 8302916488 पर संपर्क करके आरक्षण करा सकते हैं. 

अलवर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, नागौर में भी वहाँ की स्थानीय कायस्थ सभाओं ने कायस्थ बच्चों के लिये ऐसी ही निशुल्क व्यवस्था की है.



जयपुर


चित्रगुप्त सभा प्रताप नगर  सोसाइटी( व माथुर समाज प्रताप नगर),जयपुर


    जयपुर में  चित्रगुप्त सभा प्रताप नगर  सोसाइटी( व माथुर समाज प्रताप नगर),जयपुर द्वारा *बाहर से आने वाले सभी कायस्थ समाज  परिवार के अभ्यर्थियों-प्रतिभागियों के लिए अन्नपूर्णा थाली  में भोजन/अल्पाहार(👉निशुल्क) रखा गया हैनोट-दिनांक 25/09/2021,शनिवार को पहुँचने वाले सभी अभ्यर्थियों का सायंक़ालीन भोजन एवं दिनांक 26/09/2021,रविवार को सुबह पहुँचने वाले सभी बंधुओ का सुबह का चाय/नाश्ते का प्रबंध अन्नपूर्णा थाली  की ओर से *निशुल्क रहेगा    !क्रपया आगंतुक परीक्षा में पधारने वाले समाज बंधु से निवेदन हे कि आप अपना नाम/कहाँ से आ रहे हे/अपना आधार कार्ड/अपना जयपुर का परीक्षा का केंद्र/कब पहुँचेंगे *नीचे दिए गए फ़ोन पर फ़ोन/Whattsup कर दिनांक 24/09/2021,शुक्रवार तक सूचित करे


 पता : अन्नपूर्णा थाली31/50 के सामने , सेक्टर नम्बर 3 , नारायण विहार रोड , प्रताप नगर , सागानेर जयपुर अध्यक्षअवध बिहारी माथुर9251626485 संपर्क :- विनोद माथुर9982544003विनायक  माथुर 9828415349युगल किशोर नेहवारिया महासचिव 9460146840


भीलवाडा 


कायस्थ समाज  भीलवाड़ा

 कायस्थ परिवार के परिक्षार्थीयो के लिए कायस्थ समाज  भीलवाड़ा के द्वारा निशुल्क ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था कि जा रही है आवास के साथ-साथ 25-09-2021की शाम का भोजन एवं 26-09-201 की सुबह के अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की भी शामिल है अतः जो भी प्रशिक्षार्थी इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो निम्न मोबाइल नम्बर पर 24 तारीख तक सायंकालं 7 PM तक सम्पर्क कर सकते हैं ठहरने कि व्यवस्था

भोपाल माईनिगवर्क्स पासंल रोड भीलवाड़ा में की जा रही है सभी व्यवस्थाएं भोपाल माइनिंग वर्क्स द्वारा प्रायोजित की जा रही है 

महेंद्र माथुर8278639381 दीपक माथुर 9414223866अजय माथुर9352115936 प्रभात माथुर

9468658137 राकेश सक्सैना9414262233अनिल निगम9414271730 पुष्पेंद्र सक्सेना 

7976361943 कैलाश नारायण माथुर 9001958235यश श्रीवास्तव  9214042724


अलवर

कायस्थ सभा अलवर 


कायस्थ सभा अलवर के  अविनाश माथुर औरसचिव विक्रांत माथुर के अनुसार रीट परीक्षा देने अलवर आ रहे चित्रांश परिवार के बच्चों को आवास एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है । इच्छुक परीक्षार्थी मोबाइल नम्बर 9414292729 एंव 9214092729 पर सम्पर्क करे । 


सीकर 


कायस्थ सभा सीकर 


 चित्रांश परिवार के अभ्यर्थियों-प्रतिभागियों के लिए कल्याण विहार सीकरमें आवास/भोजन/अल्पाहार की व्यवस्था (👉निशुल्क) नोट-दिनांक 25/09/2021,शनिवार को पहुँचने वाले सभी अभ्यर्थियों का सायंक़ालीन भोजन एवं दिनांक 26/09/2021,रविवार को सुबह पहुँचने वाले सभी बंधुओ का सुबह का चाय/नाश्ते  की व्यवस्थानिशुल्क* रहेगी!!क्रपया आगंतुक परीक्षा में पधारने वाले समाज बंधु से निवेदन हे कि आप अपना नाम/कहाँ से आ रहे हे/अपना आधार कार्ड/अपना सीकर का परीक्षा का केंद्र/कब पहुँचेंगे नीचे दिए गए फ़ोन पर फ़ोन/Whattsup कर दिनांक 24/09/2021,शुक्रवार तक सूचित करे!! पता : *कल्याण विहार ,शेखपुरा मोहल्ला ,एप्पल हॉस्पिटल के सामने ,सीकर(राज.)(नोट- कल्याण विहार बस स्टेशन ओर रेल्वे स्टेशन से मात्र 1 से 2किलोमीटर की दूरी पर ही हेै)संपर्क :- ओम प्रकाश माथुर (पूर्व मनोनीत पार्षद)                                  9829174406 कमल माथुर9351637439उमेश माथुर9460086010किशन कुमार PTI9413556442


गोपाल माथुर7597555717 राजेन्द्र माथुर 9664466524 अशोक माथुर 9461055098 ,भरत प्रकाश माथुर 9983494145 नोट -महिला व बालिकाओ की व्यवस्था अलग से है।


————————————————————————————————————————


उदयपुर 


श्री चित्रगुप्त सभा(माथुर समाज),उदयपुर

श्री चित्रगुप्त सभा(माथुर समाज),उदयपुर द्वारा *बाहर से आने वाले सभी माथुर परिवार के अभ्यर्थियों-प्रतिभागियों के लिए समाज भवन में आवास/भोजन/अल्पाहार(👉निशुल्क) 


नोट-दिनांक 25/09/2021,शनिवार को पहुँचने वाले सभी अभ्यर्थियों का सायंक़ालीन भोजन एवं दिनांक 26/09/2021,रविवार को सुबह पहुँचने वाले सभी बंधुओ का सुबह का चाय/नाश्ते का प्रबंध समाज की ओर से *निशुल्क रहेगा!!आगंतुक परीक्षा में पधारने वाले समाज बंधु से निवेदन हे कि आप अपना नाम/कहाँ से आ रहे हे/अपना आधार कार्ड/अपना उदयपुर का परीक्षा का केंद्र/कब पहुँचेंगे नीचे दिए गए फ़ोन पर फ़ोन/Whattsup कर दिनांक 24/09/2021,शुक्रवार तक सूचित करे!पता : *श्री चित्रगुप्त सभा भवन,1050,हिरणमगरी,सेक्टर नम्बर-4,अटल सभागार  सामुदायिक केंद्र के पास उदयपुर(नोट-समाज भवन बस स्टेशन ओर रेल्वे स्टेशन से मात्र 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर ही हे)अध्यक्ष ललित नारायण माथुर संपर्क :-डॉ राकेश माथुर 9602198807, नरेंद्र प्रसाद माथुर 9414109609 अमित माथुर 7568262921, गोविंद माथुर9828077807, शिरीष माथुर 90159 41056, विकास माथुर 9610448346 अंकुर माथुर

9214040943



नागौर


श्री चित्रगुप्त  कायस्थ सभा (कायस्थ समाज),नागौर


        श्री चित्रगुप्त  कायस्थ सभा (कायस्थ समाज),नागौर द्वारा *बाहर से आने वाले सभी कायस्थ परिवार के अभ्यर्थियों-प्रतिभागियों के लिए समाज भवन में आवास/भोजन/अल्पाहार(👉निशुल्क व्यवस्था की गई है) 


नोट-दिनांक 25/09/2021,शनिवार को पहुँचने वाले सभी अभ्यर्थियों का सायंक़ालीन भोजन एवं दिनांक 26/09/2021,रविवार को सुबह पहुँचने वाले सभी बंधुओ का सुबह का चाय/नाश्ते का प्रबंध समाज की ओर से निशुल्क *रहेगा आगंतुक परीक्षा में पधारने वाले समाज बंधु से निवेदन हे कि आप अपना नाम/कहाँ से आ रहे हे/अपना आधार कार्ड/अपना नागौर का परीक्षा का केंद्र/कब पहुँचेंगे* नीचे दिए गए फ़ोन पर फ़ोन/Whattsup कर दिनांक 24/09/2021,शुक्रवार तक सूचित करे**पता : *श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा नागौर नायकी माता का मंदिरकुम्हारी दरवाजा के पास नागौर*(नोट-समाज भवन बस स्टेशन ओर रेल्वे स्टेशन से मात्र 3से 4 किलोमीटर की दूरी पर ही हे)संपर्क :-अध्यक्ष शक्ति नारायण माथुर 9414117853उपाध्यक्ष विजय माथुर 9414269955 सचिव  ज्योति प्रकाश माथुर9461350739कोषाध्यक्ष  मुकेश माथुर 9799064321

अजमेर


 श्री चित्रगुप्त समाज एंव मन्दिर समिति  ,अजमेर

अजमेर में श्री चित्रगुप्त समाज एंव मन्दिर समिति ने परीक्षार्थियों के साथ ही उनके साथ आये अभिभ्रावकों के लिए भी निशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था की है ।