विश्व हृदय दिवस: Eternal hospital द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय - सुमन भटनागर
Jaipur जयपुर, 29 सितम्बर , (कायस्थ टुडे )।विश्व हृदय दिवस world heart day पर आज Eternal hospital में हृदय रोग की पहचान और बचाव विषय पर सेमीनार आयोजित हुई ।

 BJP  भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नैत्री और Kayastha कायस्थ समाज के उत्थान में सक्रिय सुमन भटनागर सेमीनार की अतिथि रही। कार्डियो लॉजिस्टिक्सcardio logistics डॉ प्रेम रतन डेगावत ने हार्ट अटेक के लक्षण कैसे पहचाने और कौन सा तरीका अपनाया जा सकता है जिससे मरीज़ को घर पर ही तुरन्त राहत मिले और जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाये ताकि उपचार शुरू होे सके  ।  



डॉ प्रेम  डेगावत ने कहा कि हम सब अपनी दिन चर्या में बदलाव  लाकर और  खान पान नियंत्रित कर काफी हद तक ह्रदय रोग से बच सकते है । बुजुर्गो के अलावा युवाओं को भी नियमि​त पैदल चलना चाहिए क्यूंकि आजकल युवा ह्रदय रोगियों की संख्या बढ रही है । 

उन्होने कहा कि कोविड के बाद ह्रदयरोग बढने के मामले सामने आ रहे है ऐसे में छोटी सी लापरवाही भी भारी पड सकती है ।

 सुमन भटनागर ने आम लोगों विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर , बेसहारा लोगों के लिए ह्रदय रोग बचाव को लेकर Eternal hospital द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की ।