सराहनीय कदम: नर सेवा नारायण सेवा में भोजन वितरण




Jaipur जयपुर, 1 सितम्बर (कायस्थ टुडे) । कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी सांगानेर Kayastha Sabha Pratap Nagar Society Sanganerद्वारा संचालित नर सेवा नारायण सेवा में भोजन वितरण की जितनी प्रशंसा की जाये कम है । 

 युगल किशोर नेहवारिया - श्रीमती अनिता नेहवारिया जी की शादी की वर्षगाँठ 2 सितम्बर  पर नर सेवा नारायण सेवा में श्रीमती दिक्षा माथुर - श्रीआशीष दत्त माथुर,   श्रेयांश  नेहवारिया (पुत्र)व सुश्री ट्विंकल नेहवारिया जी (पुत्री) की ओर से  50 भोजन  पेकिट  सागानेर पुलिया पर वितरण  किए ।


दिवंगत परिजनों  की याद में या जन्मदिन , विवाह या अन्य खुशी को अन्य लोग जिन्हे एक वक्त की रोटी की इंतजारी रहती है उनका पेट भर जाने पर उनके द्वारा दिया जाने वाले आशीर्वाद से मन को जो खुशी मिलती है वह व्यक्त नहीं की जा सकती । या यूं भी कहा जा सकता है कि उसकी कोई कीमत नहीं होती । असल में जरूरतमंद लोगों की मदद करना और  भेाजन खिलाना सबसे बडा पुण्य माना है । 

     यह सब कुछ संभव हो पाया है भगवान चित्रगुप्त जी के आशीर्वाद से लेकिन इसे भौतिक रूप दिया है, कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी सांगानेर के पदाधिकारियों , सदस्यों एवं सहयोगदाताओं ने।इसीलिए इस सेवा का नाम भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी के आशीर्वाद से नर सेवा नारायण सेवा में भोजन वितरण रखा गया है ।

    कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी सांगानेर के अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर और महासचिव युगल किशोर नेहवारिया के अनुसार भगवान चित्रगुप्त जी के प्राकट्य दिवस 19 मई 2021 से लेकर प्रतिदिन नर सेवा नारायण सेवा में भोजन वितरण किया जाता है । खाने की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को मन से भोजन वितरण किया जाता है ।यह भी अच्छी बात है कि गणमान्य कायस्थ बंधुवर जो भी खाने के पैकिट वितरण करवाते है उन्हे  कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी सांगानेर धन्यवाद ज्ञापित करना नहीं भूलती ।

  कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी सांगानेर के बैनर तले आज  बुधवार को स्व श्रीमती जगदम्बा बाई, स्व श्री किशन नारायण जी माथुर ( खोजा अजमेर), स्व श्रीमती शकुन्तला माथुर व स्व श्री सम्पत कुमार माथुर की स्मृति में उनके परिजनों की ओर से 50 पेकिट भोजन प्रसादी नर सेवा नारायण सेवा हेतु वितरित किये ।

कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसाइटी सागानेर परिवार श्रीमति उर्मिला माथुर, विष्णु-नीलू, अनिल-राजरानी, सुनील-मीनाक्षी, विनायक-निधि, विनोद-मीना (अन्नपूर्णा थाली वाले), मनोज-अर्चना, विमल-रीना, पोत्र, पोत्रीया व पोत्री जवाई, प्रताप नगर, जयपुर का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं,सोसायटी  परिवार की ओर से  खोजा परिवार के दिवंगत सदस्यों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि  अर्पित करते हैं