नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी एवम चित्रगुप्त समाज भोपाल 20 कायस्थ छात्राओ को फीस की मदद


भोपाल, 7 सितम्बर,(कायस्थ टुडे)  । आर्थिक रूप से कमजेार जरूरतमंद 20  कायस्थ छात्राओ को स्कॉलरशिप के रूप में 3 लाख 48 हजार रु के चेक उनकी स्कूल एवम कॉलिज की फीस के लिए प्रदान किए ।

    नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी एवम चित्रगुप्त समाज भोपाल के प्रयास से 20 कायस्थ छात्राओं को यह चैक प्रदान किए गए । बिसारिया फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ आर के बिसारिया एवम ट्रस्टी डॉ रीना कानूनगो ने यह चेक प्रदान किये गए । गत अगस्त महिने में भी 12 कन्याओं को फीस हेतु चेैक प्रदान किये गये थे ।

       शिक्षक दिवस पर 3 शिक्षकों श्रीमती अंजू खरे, श्रीमति साधना श्रीवास्तव, श्रीमती नीतू सिन्हा को उनकी सेवा लगनता एवम परफॉर्मेन्स को देखते हुए उनका चयन किया गया का सम्मान किया गया , उनको श्रीफल के साथ साथ 10 - 10 हजार के चेक प्रदान किये गए।

    इस अवसर पर नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त संयोजक जी एम जौहरी,चित्रगुप्त समाज भोपाल के राजेश नारायण श्रीवास्तव, डी पी श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव,  कायस्थ समाज भेल मंडल के आर के श्रीवास्तव, आर के खरे आदि उपस्थित थे ।