इरा कायस्थ महिला ग्रुप : अनेकता में एकता कार्यक्रम

भोपाल, 28 अगस्त  (कायस्थ टुडे ) इरा कायस्थ महिला ग्रुप ने अनेकता में एकता कार्यक्रम आयोजित किया।

 भारत पुष्प का गुलदस्ता है जहां अलग-अलग रंग, आकार :जाति और संप्रदाय: के पुष्प:लोग: एक साथ :गुलदस्ता: मिलजुल कर रहते हैं । और इसी कारण भारत की अखंडता को  विदेशी भी नहीं तोड़ सके भारत को स्वतंत्र कराने में सभी जाति और संप्रदाय के लोगों ने एकजुट होकर देश को आजाद किया ।इसी बात को ध्यान में रखते हुए 



 ग्रुप की अध्यक्ष वीना सक्सेना,सचिव आभा कुलीन  ने बताया की कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों जाति धर्म और संप्रदाय के लोगों का पहनावा पहनकर और उन्हीं की भाषा में अपना परिचय देकर ग्रुप के सदस्यों ने अनेकता में एकता कार्यक्रम को सफल बनाया । 


गोवा मिजोरम मणिपुर आसाम गुजरात महाराष्ट्र कश्मीर राजस्थान मुस्लिम सिख ईसाई पंजाबी के साथ अन्य प्रांतों के ड्रेस कोड में महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।



कार्यक्रम  की संयोजिका  सुनीता भटनागर,गीता श्रीवास्तव, मधु कुमार और कामना श्रीवास्तव थी ।विजेता रहीं अर्चना सक्सेना,सत्या श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव ,मनीषा श्रीवास्तव तृप्ति श्रीवास्तव नमिता श्रीवास्तव भीनी श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव,ममता सक्सेना,रीना सक्सेना ।