अग्रवाल फार्म मानसरोवर माथुर सोसायटी ने मोहम्मद रफी को याद किया ।



Jaipur जयपुर, 31 जुलाई ।अग्रवाल फार्म मानसरोवर Mathur माथुर सोसायटी के सदस्यों ने आज  महान गायक Mohammed Rafi मोहम्मद रफ़ी साहब की पुण्यतिथि पर स्वंराजंलि दी ।


अग्रवाल फार्म मानसरोवर माथुर सोसायटी के सदस्यों ने र्टिकल गायन कार्यक्रम द्वारा हिन्दी सिनेमा के महान गायक मोहम्मद रफ़ी साहब के सुपरहिट, पसंदीदा, प्रसिद्ध गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । जयपुर मानरोवर में स्वर्ण पथ निवासी यू एस माथुर ने "तेरी ज़ुल्फो से जुदाई तो नहीं मांगी थी",रविशंकर जी ने मैं प्यार का राही हूॅ,पुष्पेन्द्र जी ने सुहानी रात ढल चुकी ना जाने तुम कब आयोंगे,कुमकुम माथुर ने तुम मुझे यूं भूला ना पाओंगे,हॉ तुम मुझे यूं भूला ना पाओंगे,अर्चना माथुर ने मेरे महबुब तुझे मेरी महोब्बत की कसम रेखा ने भी मोहम्मद रफी साहब को स्वराजंलि दी लेकिन आवाज धीमी होने के कारण गाने के बोल सुनाई नहीं दे पाये । ईना नाग ने ओ ओ तेरी बिदिंया हाय हाय रे तेरी बिदिंया रे ने बहुत ही मधुर आवाज में गाना गाकर मोहम्मद रफी सा​हब को याद किया ।


 महान गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की पुण्यतिथि पर स्वंराजंलि देने के लिए अग्रवाल फार्म मानसरोवर माथुर सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष किरण मोहन माथुर , सचिव प्रेम शंकर माथुर .सांस्कृतिक सचिव अम्बे माथुर,पदाधिकारीगण , कार्यक्रम में शिरकत करने वाले गायकगण विशेष रूप से सांस्कृतिक सचिव अम्बे माथुर को श्रेय जाता है जिनकी वजह से  बेहतरीन प्रस्तुति हुई और हर उम्र के लोगों ने मोहम्मद रफी साहब को याद किया ।  कार्यकारी अध्यक्ष किरण मोहन माथुर , सचिव प्रेम शंकर माथुर ,अम्बे माथुर जी ने एक शानदार कार्यक्रम  की रचना की और सोसायटी के सदस्यों को इससे जोडा ।