Kayastha कायस्थ का अर्थ


कायस्थ संस्कृत [संज्ञा पुल्लिंग] 1. एक हिंदू जाति, भगवान चित्रगुप्त जी के वंशज है 2. कायस्थ जाति का व्यक्ति। [विशेषण] शरीर अथवा काया में रहने वाला।


कायस्थ 2- संज्ञा पुलिंग [संस्कृत] 1. जीवात्मा । 2. परमात्मा । 3. एक जाति का नाम । कायस्थ । विशेष-इस जाति के लोग प्रायः लिखने पढ़ने का काम करते है और पंजाव को छोड़ प्रायः सारे उत्तर भारत में पाए जाते हैं । कायस्थों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी हैं ।


कायस्थ 1- इस विशेषण [संस्कृत] काय में स्थिति । शरीर में रहनेवाला ।


विशेषण शब्द - [संज्ञा शब्द - काय√स्था (ठहरना)+क] काय या शरीर में रहनेवाला। पुल्लिंग 1. जीवात्मा। 2. परमात्मा। 3. एक प्रसिद्ध जाति, जो अपने आपको चित्रगुप्त की संतान कहती है। इस जाति के लोग प्रायः लिखने-पढने आदि का काम करते है।