हंगरी के लोगों की कुलदेवी शाका अंबा माता

 


Hungary हंगरी के लोग हूण कहलाते हैं । वे स्वयं को चौहान राजपूत बताते हैं । राजस्थान के Sambhar सांभर में स्थित Shaka Amba Mata शाका अंबा माता, जो शक्ति पीठ भी है, उनकी कुल देवी है । 

भारत में अनेक चौहानों के राज्य रहे जिनमें ajmerअजमेर, delhiदिल्ली, kotaकोटा, bundiबूंदी, सिरोही, sojatसोजत, रणथंभोर, alwarअलवर, दौसा, के अलावाgujrat गुजरात,madhya pradesh मध्यप्रदेश, haryana हरियाणा,uttar pradesh  उत्तर प्रदेश आदि उल्लेखनीय हैं । 

india भारत का हंगरी से पौराणिक संबंध रहा है । यूरोप में चौहानों ने ३२ राज्य स्थापित किए जिनमें चीन का हूण साम्राज्य भी है । भारत में हूणों में क्षत्रिय, जाट और गूजर तीनों समाज पाए जाते हैं । यह शोध का विषय है ।

भारतीय मूल के अमेरिका में विख्यात डायरेक्टर  आदित्य पटवरधन ने ट्रांसिल्वेनिया एवं लिथुआनिया पर बहुत ही लोकप्रिय डाक्यूमेंटरी बनाई जिसे दूरदर्शन एवं लोकसभा टीवी ने अनेक बार प्रदर्शित किया । 

मेजर सुरेंद्र माथुर ,बापू नगर, जयपुर ।