युवा शास्त्रीय गायक विक्रम श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति दी।


जयपुरjaipur ,29 जून । pinkcity पिंकसिटी जयपुर  के Young classical singer युवा शास्त्रीय गायक Vikram Srivastava विक्रम श्रीवास्तव ने International Forum अंतर्राष्ट्रीय मंचMusic Society of Calgary, Canada".  "सर्ब अकाल म्यूज़िक सोसाइटी ऑफ़ कैलगरी, कनाडा" के फ़ेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन प्रस्तुति दी। 




कार्यक्रम की शुरुआत में पहले युवा शास्त्रीय गायक विक्रम श्रीवास्तव का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें उनकी संगीत की शिक्षा, दीक्षा, गुरु-शिष्य परम्परा व संगीत को आगे बढ़ावा कैसे दिया जाए, आदि विषयों पर चर्चा की एवं अपने अनुभव साझा किए, सरदार  हरजीत सिंह  ने कार्यक्रम का संचालन किया और कई रोचक संस्मरण भी साझा किए। 


युवा शास्त्रीय गायक विक्रम श्रीवास्तव ने राग मारवा में ताल एकताल विलंबित में पारंपरिक बड़ा खयाल "पिया मोरे अनत देस" व ताल तीनताल छोटा खयाल "गुरु बिन ज्ञान" प्रस्तुत किया और उसके तत्पश्चात राग जोग में निबद्ध रचना "साजन मोरे घर आये" प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का एकसाथ 18 देशों में  प्रसारण किया गया।