जयपुर टुडे (कायस्थ टुडे )22 अप्रैल । कायस्थ जनरल सभा जयपुर के चैयरमेन और वल्र्ड ट्रेड पार्क के सीएमडी अनूप बरतरिया ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को वर्ल्ड ट्रेड पार्क में आयोजित एक समारोह में पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बरतरिया ने अध्यक्ष: अवध बिहारी माथुर,महासचिव अनिल माथुर,कॉर्डिनेटर देवेंद्र सक्सेना मधुकर,कोषाध्यक्ष: राधामोहन माथुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष:डी पी सक्सेना,गोपी मोहन माथुर, योगेश नारायण माथुर, संयुक्त महासचिव संगठन: राजेश माथुर और संयुक्त सचिव मनीष माथुर को शपथ दिलाई । इस मौके पर 25 सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि और काफी संख्या में चित्रांशजन मौजूद रहे ।
कायस्थ टुडे के सदस्य बनने के लिए मोबाइल नम्बर 98290 66979 पर सम्पर्क कीजिए ।