अजमेर 1दिसम्बर ( कायस्थ टुडे ), अजमेर में पंचवटी कॉलोनी आदर्श नगर में स्थित भगवान चित्रगुप्तजी के मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठान हुआ।इस मौके पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशेष पूजा अर्चना की गई ।
पूजा के पश्चात चित्रगुप्त प्रगतिशील समाज ,अजमेर के अध्यक्ष चित्रांश आलोक सक्सेना और चित्रांश ललित सक्सेना द्वारा 12 वां चित्रगुप्त मंत्र बैंक की स्थापना की ।जहां मंत्र पुस्तिकाओं का संग्रह चित्रांशी अर्चना सक्सेना (महिला अध्यक्ष चित्रगुप्त प्रगतिशील समाज अजमेर,उपाध्यक्ष राजस्थान कायस्थ महासभा,सचिव राष्ट्रीय कायस्थ महा परिषद,जयपुर,संयोजक मंत्र लेखन,राजस्थान)के सानिध्य में रहेगा।
पूजन में शामिल सभी चित्रांश बंधुओं ने 11 मंत्र लिख कर भगवान चित्रगुप्त को समर्पित किए।तृप्ति और गोलू ने प्रतिदिन मंत्र लिखने का निर्णय लिया । कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ हुआ ।