वॉयस ऑफ राजस्थान' का ग्रैंड फिनाले जयपुर में संपन्न


जयपुर  1 दिसम्बर (KAYASTHA TODAY)दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाली मशहूर संस्था डीएमएस आरोही म्यूजिकल सोसाइटी ने पहली बार वॉइस ऑफ राजस्थान का आयोजन जयपुर सहित राज्य के पांच शहरों में किया। 

इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान के 5 शहरों (जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर) में ऑडिशन हुए| 

डीएमएस आरोही के प्रमुख  पंकज माथुर ने बताया कि  26 नवंबर को इंद्रलोक ऑडिटोरियम,एसएमएस रोड, नारायण सर्किल, जयपुर में ग्रांड फिनाले संपन्न हुआ। NKAC के फाउंडर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी  अशोक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

पंकज माथुर ने बताया कि यह संगीत प्रतियोगिता 3 समूह में आयोजित की गई थी । समूह का वर्गीकरण आयु के आधार पर किया गया है। जिसमें 3 वर्ग थे । दिव्यांग कलाकारों के लिए अलग से श्रेणी रखी गई थी । पहली श्रेणी में जूनियर कैटेगरी के बच्चे हैं| जिनकी उम्र 8 से 15 वर्ष हैं| सीनियर कैटेगरी में 16 से 35 वर्ष की एवं सुपर सीनियर कैटेगरी में 36 से 55 वर्ष और दिव्यांग श्रेणी में 8 से 55 वर्ष के कलाकार सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में क्लासिकल, सेमीक्लासिकल, सूफी, एल्बम और फिल्मी गाने हुए। 

 फाइनल मे टीम आरोही से अतुल माथुर,  मिनाक्षी माथुर,  एवं अर्चना माथुर (सभी जयपुर ) एवं दिलीप माथुर (उदयपुर ) से मौजूद रहे | जयपुर कायस्थ एकता मंच से एस पी माथुर , दिनेश माथुर,  वीणा म्यूजिक के अध्यक्ष के सी मालू , राजस्थान की मरु कोकिला सीमा शर्मा, हनुमानगढ़ के समाज सेवक धर्मपाल , राजस्थान फ़िल्म के मशहूर एक्टर हर्षित माथुर मौजूद रहे । रोली अग्रवाल प्रिंसिपल कलेक्टर इन्कम टैक्स  उपस्थित थी। विशेष प्रस्तुति में दिल्ली से आये तारे ज़मी पे जो स्टार प्लस पे आता था उसके विनर ब्रेन डैग ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। 

आज के निर्णायक पैनल में डॉ कांता धवन, पंडित हेमंत भट्ट,  दीपक माथुर थे।

कार्यक्रम के अंत मे वौइस् ऑफ़ राजस्थान के सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया साथ ही फाइनल मे पहुंचे सभी गायक कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया