जयपुर, 31 अक्टूबर ,(कायस्थ टुडे )। चित्रांश आर्ट्स एंड कल्चरल द्वारा 40 कायस्थ गायक कलाकारों की आवाज बेहतरीन नगमों के माध्यम से प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालक रविन्द्र भटनागर शर्मा एवं सपना पाठक सक्सेना ने अपने दिलकश अंदाज़ में अतिथियों का स्वागत सत्कार कर अतिथि अनूप बरतरिया एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिप्रा कुलश्रेष्ठ, श्रीमती कुलदीप शर्मा, अरविंद सक्सेना, विमल सक्सेना, दिनेश माथुर, संजय सक्सेना, संजय भटनागर, गोपीमोहन माथुर, लाडली शरण माथुर, छैलबिहारी माथुर, जे पी माथुर द्वारा श्री चित्रगुप्त भगवान एवं सरस्वती जी की अर्चना कर दीप प्रज्वलन किया गया ।आतिथ्य सत्कार मोमेंटो प्रदान कर सरस्वती/गणपती वंदना की मोहक प्रस्तुति आयुषी माथुर एवं पल्लवी माथुर द्वारा की गई।
शुभा माथुर एवं जितेंद्र जोहरी द्वारा दिल की नजर से नजरों के दिन से मनमोहक प्रस्तुति दी गई अनुराधा माथुर लक्ष्मण दास द्वारा जाने जाँ ढूंढता फिर रहा ने श्रोताओं का दिल जीत लिया, डॉ विमल माथुर, संध्या सक्सेना द्वारा कजरा मोहब्बत वाला की जुगलबंदी की गई मीना सक्सेना अतुल माथुर द्वारा तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती पर दर्शक झूम उठे ज्योति बाला माथुर रितेश श्रीवास्तव द्वारा एक मैं और एक तू- खेल खेल में फ़िल्म के गाने की प्रस्तुति की गई।
सन्ध्या सक्सेना शैलेंद्र माथुर द्वारा शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब किशोर लता मंगेशकर की आवाज में प्रस्तुत किया गया, दीपा माथुर हर्ष माथुर ने दर्शकों को यूं ही तुम मुझसे बात करती हो गाकर झूमने पर मजबूर किया, कार्यक्रम के मध्य में मंच संचालक संजय माथुर संगीता माथुर द्वारा नए अंदाज में कार्यक्रम को नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया।
सुमन माथुर राकेश माथुर द्वारा आंखों में हमने आपके सपने सजाए हैं गाया दर्शक अनीता माथुर अभिषेक माथुर द्वारा ए मेरे हमसफर फिल्म कयामत से कयामत तक का गाना गाकर दर्शकों का मन मोह लिया सपना सक्सेना पाठक रविंद्र शर्मा भटनागर ने तेरा साथ है कितना प्यारा जांबाज फिल्म का गाना प्रस्तुत किया।
कोपल माथुर लक्ष्मण दास ने हाय रे हाय नींद नहीं आए फिल्म हमजोली का गाना गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया महिमा सक्सेना और मुकेश सक्सेना पिता और बेटी द्वारा चुरा लिया है तुमने जो दिल को गा कर दर्शकों की दाद पाई।
भाई बहन ऐश्वर्य स्वरूप माथुर और ईशा माथुर द्वारा भीगी भीगी रातों में अपनी मखमली आवाज के नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया। वर्षा श्रीवास्तव और एस डी माथुर द्वारा दिल तो पागल है गया गाया,चेरिशा माथुर एवं संजय माथुर ने मेरी सोनी मेरी तमन्ना सुना करके दर्शकों को वंस मोर की आवाज पर मजबूर किया, अक्षा श्रीवास्तव और राजीव श्रीवास्तव पुत्री एवं पिता ने चैन आपको मिला मुझे दीवानगी मिली सुनकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
रेनू माथुर संकल्प कुलश्रेष्ठ द्वारा जाने कहां मेरा जिगर गया जी मिस्टर एंड मिसेज 55 गाकर मन मोह लिया स्वरों की यात्रा में मयूरी शर्मा भटनागर और हर्ष माथुर द्वारा वादा करले साजना गाया गया सुमन माथुर गोविंद स्वरूप माथुर द्वारा हम तुम एक कमरे में बंद हो फिल्म बॉबी का गाना गाया गया मीना सक्सेना एवं राजेश सक्सेना द्वारा क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो गीतकार इंदीवर और संगीत कल्याणजी आनंद जी का गा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
तृप्ति सक्सेना और राकेश श्रीवास्तव द्वारा हवा के साथ साथ घटा के संग संग के गाने ने पूरे हॉल को झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम के अंत में सभी गायक कलाकारों द्वारा जिंदगी मिलके बिताएंगे गाकर के कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अंत में राकेश श्रीवास्तव ने सभी दर्शकों का एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।