जयपुर, 30 अक्टूबर, (कायस्थ टुडे) । सुरेश ज्ञान विहार यूनिसिटी ने भावना माथुर को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है ।
यूनिसिटी ने भावना माथुर को यूटीलाईजेशन आफॅ डिफरेंट टीचिंग मैथडर्स बाई दी स्कूल टीचर्स एन एनलेटिकल स्टेडी विषय पर शोध के लिए 15 अक्टूबर 2022 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है ।भावना माथुर ने यह शोध डा श्रुति तिवारी के निर्देशन में पूरा किया ।