भीलवाडा, 27 अक्टूबर (कायस्थ टुडे )।कायस्थ समाज सेवा समिति भीलवाडा चैप्टर के बैनर तले आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी भगवान की कथा व भाईदूज कार्यक्रम आज गुरुवार को शाम 6 बजे रखा गया है ।
कायस्थ समाज सेवा समिति भीलवाडा चैप्टर राजस्थान कायस्थ महा सभा/महिला एव युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त भगवान मन्दिर नई शाम की सब्जी मण्डी भीलवाडा में चित्रांश बन्धुओं से इस कथा में सपरिवार मय बच्चों के पधारकर कथा का आनंद ले व भगवान की वन्दना करने का अनुरोध किया है ।