सुजानगढ में विश्व विजय दिवस पर भाषण प्रतियोगिता

सुजानगढ, 13 सितम्बर ( कायस्थ टुडे) । ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस द्वारा  विश्व विजय दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं विचारों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सुजानगढ़ के स्थानीय विद्यालय दयानंद विद्या विहार में  किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीए श्रीचित्रगुप्त जी एवं स्वामी विवेकानंद जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 12 तक के विभिन्न स्कूलों के 25 विद्यार्थियों ने तथा सीनियर वर्ग में  महाविद्यालयों के 12 छात्रों ने भाग लिया ।लाडनू से सीए नितेश माथुर , विमल विद्या विहार की प्रधानाध्यापिका रचना बालानी तथा सुजानगढ़ के जाने.माने साहित्यकार डॉ घनश्याम नाथ  कच्छावा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया ।

मुख्य अतिथि लाडनू के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर एसएन माथुर विशिष्ट अतिथि सुजानगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष  प्रदीप तोदी, पार्षद मधु बागरेचा तथा पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पा मित्तल रहे, अध्यक्षता डॉ योगिता सक्सेना ने की

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कनोई बालिका की प्रतिष्ठा पारीक, द्वितीय स्थान कनोई बालिका की वंशिका दाधीच तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से दयानंद विद्या विहार के शुभ सक्सेना और काला बाल मंदिर के आलोक सोनी रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर निट्स कंप्यूटर के रमजान मनिहार द्वितीय स्थान पर निट्स कंप्यूटर की मोनिका बुगालिया तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से सोना देवी सेठिया की माया जाखड़ एवं रमा शेखावत रही।

कार्यक्रम में राजेंद्र माथुर, संदीप माथुर, अशोक माथुर, डॉ एसएन सक्सेना,  उषा बगड़ा बाबूलाल किरोडीया, वीणा भोजक ,योगेंद्र भोजक समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

दयानंद विद्यालय के डायरेक्टर मनोज मित्तल, सुनीता मित्तल, अरविंद विश्वेंद्र, किरण फुलवरिया, बंटी सबलानिया एवं नरमा मंडा ने सहयोग किया डॉ योगिता सक्सेना ने  आभार व्यक्त किया तथा संचालन स्नेह प्रभा मिश्रा ने किया।