भगवान श्रीचित्रगुप्तजी का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान

जयपुर, 23 सितम्बर ,( कायस्थ टुडे) ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने  अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड में भगवान श्रीचित्रगुप्तजी को बेहद अशोभनीय रूप में व्यवहार करते हुए दिखाए जाने का तीव्र विरोध किया है ।

   महासभा ने दो टूक शब्दों में अजय देवगन को आगाह किया है कि इस फिल्म की वजह से पूरी दुनिया के कायस्थ समाज में आक्रोश व्याप्त  है , ऐसे में विवादित फिल्मांकन को हटाने के बाद ही फिल्म रिलीज की जावे ।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा  के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर व प्रदेश महामंत्री  धर्मेंद्र जौहरी के नेतृत्व में शहीद स्मारक ए पर विधानसभा के पास शाम 5ण्00 बजे  हस्ताक्षर अभियान के जरिये विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें अजय देवगन द्वारा माफ़ी मांगने की मांग की गई व अजय देवगन की फ़िल्म का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया।

 जयपुर की सभी कायस्थ समितियों के सम्मानित सदस्यों व पदाधिकारीओ ने कायस्थ समाज़ की एकता का परिचय देते हुए प्रदर्शन में भाग लिया व विरोध प्रदर्शन बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अपना विरोध प्रदर्शित किया।

      कार्यक्रम में महामंत्री रवि माथुर, कायस्थ जनरल सभा के कार्यकारी अध्यक्ष  अवध बिहारी माथुर, मानव सेवा संस्थान समिति के अध्यक्ष  अनिल माथुर, कायस्थ हितकारिणी सभा के अध्यक्ष  देवेंद्र सक्सेना मधुकर, चित्रगुप्त समिति मानसरोवर के अध्यक्ष अनिल माथुर व महामंत्री  हरीश चंद्र माथुर, कायस्थ एकता मंच के अध्यक्ष  राजेश सक्सेना,  आशीष कुलश्रेष्ठ, कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के सेक्रेटरी  शशांक माथुर समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।