फिल्म थैंक गॉड :आपत्तिजनक कन्टेन्ट हटाने होंगे।

चित्तौड़गढ़  14 सितम्बर ( कायस्थ टुडे )। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सक्सेना ने बताया कि 25 अक्टूबर को आने वाली फिल्म थैंक गॉड में कायस्थों के आराध्य देव श्री चित्रगुप्त भगवान को सूट पहन , अर्ध नग्न बालाओं के साथ खड़े कर मज़ाक उड़ाते हुए दर्शाया है जो कायस्थ ही नहीं वरन श्री चित्रगुप्त भगवान की छवि को धूमिल करने का बॉलीवुड का घिनौना कृत्य बर्दाश्त   नहीं किया जाएगा ।

रश्मि सक्सेना ने कहा इसके लिए फिल्म निर्माता, कहानी लेखक एवं अभिनेता कोसार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगनी होगी। साथ ही फिल्म में से आपत्तिजनक सामग्री हटा कर ही फिल्म रिलीज करनी होगी अन्यथा समस्त कायस्थ समाज इस फिल्म का ना सिर्फ बायकाट करेगा वरन् फिल्म को बंद कराने के लिए आन्दोलन चलाने से  पीछे नहीं हटेगा। इस संबंध में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय  मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ द्वारा ट्वीट कर फिल्म निर्माता को आगाह कर दिया गया है।

ज्ञातव्य है कि पूर्व में कपिल शर्मा द्वारा भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी का शो में मजाक उड़ाने पर माफी मांगी जा चुकी है और अजेय देवगन व फिल्म निर्माता को भी माफ़ी मांग आपत्तिजनक कन्टेन्ट हटाने होंगे। इस बाबत राजस्थान प्रदेश की आनलाइन मीटिंग राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा मेघना श्रीवास्तव के सानिध्य में कर सभी जिलाध्यक्षों को ट्वीट कर विरोध दर्ज कराने सहित अन्य आंदोलन की रूप रेखा हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

बैठक में  राजस्थान के समस्त जिलाध्यक्षों एवं महामंत्री के साथ चित्तौड़गढ़ से प्रदेश अध्यक्ष महिला रश्मि सक्सेना ने भाग लिया। साथ ही चित्तौड़गढ़ की शानू सक्सेना, रूचि भटनागर, अंजू माथुर, रूपा भटनागर, वीणा माथुर, रिंकी सक्सेना, अल्का माथुर, सोनी श्रीवास्तव ,शिल्पा माथुर , रितु भटनागर, यामिनी निगम एवं

राजस्थान कायस्थ महासभा की मुक्ता भटनागर ने  तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी है। महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सक्सेना ने  कायस्थों के आराध्य देव के अपमान पर समस्त कायस्थ संगठनों से एकजुट हो फिल्म के बायकाट करने का आग्रह किया है ।KAYASTHA TODAY