जयपुर, 12 सितम्बर, (कायस्थ टुडे) । कायस्थ इंटीग्रेटेड फोरम ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश नारायण माथुर ने शिक्षकों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में प्रदीप माथुर , सूर्यकांत कुलश्रेष्ठ ,संदीप माथुर ,योगेश श्रीवास्तव ,अरविंद कुमार सक्सेना सहित फोरम के अन्य सदस्य एवं उनके परिजन मौजूद रहे ।KAYASTHA TODAY