हमें नाज है : अर्चिता भटनागर

Bhilwara भीलवाड़ा , 11 जुलाई ( कायस्थ टुडे) । भीलवाडा की अर्चिता भटनागर ने कायस्थ समाज का गोैरव बढ़ाया है ।

32 वर्षीय डाॅ. अर्चिता भटनागर ने अपनी सह लेखिका के साथ, सेकंड ईयर बी.टैक. में अध्ययन के लिए एक टैक्स्ट बुक "कंप्यूटर  आर्किटेक्चर"  पब्लिश करवाई। उक्त किताब को अन्य सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, और दिल्ली की यूनिवर्सिटीज़ ने रिकमेंड किया है।

सन् 2020 में‌ लिखित इस पुस्तक का प्रथम एडिशन कोरोना के कारण 2022 में वाइस चांसलर, सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा अनावरण किया गया।

चित्रांश वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा केा अध्यक्ष भवानी शंकर श्रीवास्तव के अनुसार डॉ. अर्चिता भटनागर ने कम्प्यूटर साइंस में आर‌.टी.यू. कोटा से बी.टैक. एवं एम.टैक. आॅनर्स सहित उत्तीर्ण किया। वर्ष 2022 में इन्हें पी.एचडी. अवार्ड हुई। वर्तमान में ये सुभारती इंजीनियरिंग कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।





डॉ अर्चिता भटनागर , चित्रांश वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा की अध्यक्षा रीना एवं अतुल भटनागर उपाध्यक्ष चित्रांश वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा व आभाकाम भीलवाड़ा की पुत्री है ।