अजमेर,12 जून (कायस्थ टुडे) । चित्रांगना लेडीज क्लब में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भी पर्यावरण की झलक दिखने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ज सभी महिलाएं फूल पत्तियों की साड़ी और सूट में नजर आई। सभी ने मिलकर एक दूसरे को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी और सभी ने पेड़ों का महत्व बताया ।
क्लब की सचिव श्रीमती रेनू माथुर ने बताया कि क्लब में हमेशा ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं, जिसमें सभी साथ बैठकर हाउजी और दूसरे खेल खेलते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी ने एक - एक वृक्ष लगाने का वादा किया।
वृक्ष हमारी धरती की शान है और इनसे ही हम पर्यावरण को बचा सकते हैं । अजमेर शहर में हर एक घर के बाहर वृक्ष जरूर है। इसीलिए यहां का वातावरण ठंडा रहता है। अजमेर की शाम हमेशा ठंडी होती है। हमें इस जागरूकता को और बढ़ाना है और हर एक सदस्य को एक एक वृक्ष जरूर लगाना है।KAYASTHA TODAY