राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा का होली मिलन कार्यक्रम

Jaipur जयपुर, 28 मार्च (कायस्थ टुडेे)। राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा का होली मिलन कार्यक्रम अनोखी रेस्टोरेंट मे संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभा में उपस्थित वयोवृद्ध  जगदीश कुलश्रेष्ठ जयपुर द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। सभा के अध्यक्ष अवधेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी को माल्यार्पण  किया। 

अध्यक्ष  अवधेश कुमार कुलश्रेष्ठ  महासचिव मयंक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन सभा कुलश्रेष्ठ सभा के महा सचिव  मयंक कुलश्रेष्ठ  ने किया । इस समारोह में जयपुर के स्थानीय कुलश्रेष्ठ परिवार उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम में दसवीं कक्षा में प्रथम- सेजल कुलश्रेष्ठ।    5100/-,द्वितीय  स्वाति कुलश्रेष्ठ।    3100/-तृतीय-  काव्या अथैया ।    2100/-,बारहवीं कक्षा में,प्रथम-  रिमझिम कुलश्रेष्ठ।    5100/-द्वितीय  पूर्वान्शी कुलश्रेष्ठ।    3100/-,तृतीय-  श्रेया कुलश्रेष्ठ।    2100/-स्नातक 1 रितुल कुलश्रेष्ठ   (टेक्नीकल)     5100/-,2 कु अक्षिता कुलश्रेष्ठ (नान टेक्निकल) 5100/-स्नातकोत्तर,1 निखिल कुलश्रेष्ठ (टेक्नीकल)  5100/-,2 कु अनुभा कुलश्रेष्ठ।  (नान टेक्निकल) 5100/ को प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



अवार्ड के प्रायोजक मथुरेश नन्दन कुलश्रेष्ठ,सुधीर प्रकाश कुलश्रेष्ठ, योगेन्द्र कुलश्रेष्ठ, अशोक कुमार कुलश्रेष्ठ, एवं श्रीमती इंदिरा कुलश्रेष्ठ  को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।




समारोह में एम बी बी एस में चयनित १. आरव सुपुत्र श्रीमती संचिता कुलश्रेष्ठ एवं  अनुज बिश्नोई २. कु तनिषा कुलश्रेष्ठ पुत्री श्रीमती आयुषी एवं मुकुल कुलश्रेष्ठ३. कु याशी  कुलश्रेष्ठ पुत्री श्रीमती सक्षम एवं  मनोज कुलश्रेष्ठ४.कु श्रेया कुलश्रेष्ठ पुत्री श्रीमती शालिनी एवं मनीष कुलश्रेष्ठ को एवं उनके माता पिता को सम्मानित किया गया।



सभा की ईकाई कुलश्रेष्ठ यूथ जयपुर के अध्यक्ष सन्नी कुलश्रेष्ठ एवं महिला सशक्तिकरण मचं  की सचिव श्रीमती जौली कुलश्रेष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया गया। बच्चों एवं महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य , गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दर्शकों द्वारा  भूरि भूरि प्रशंसा की गयी । 


कुलश्रेष्ठ सभा के अध्यक्ष  अवधेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए  सभी को होली की शुभकामनायें दी । समारोह का समापन  लज़ीज खाने के बाद पुष्प वर्षा के साथ सम्पन्न हुआ ।

KAYASTHA TODAY