भोपाल, 20 जनवरी,(कायस्थ टुडे) ।वैवाहिक कायस्थ सोशल ग्रुपभोपाल के माध्यम से 438 रिश्ते तय होकर रिकॉर्ड बनाया है।
ग्रुप की स्थापना कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 में की गई थी, अभी तक इसके दो वर्ष में कुल 438 रिश्ते तय हुए है , इस वर्ष ही शादी के सीजन अर्थात नवंबर से अभी तक 70 से अधिक रिश्ते तय हो कर 20 की शादियां भी हो चुकी है ।
ये ग्रुप निशुल्क है , इसके माध्यम से बायोडाटा हमारे अन्य साथियों जो मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एन सी आर, राजस्थान, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, अन्य राज्यों में है लगभग 6000 परिवारों तक पहुंचाने में सहयोग करते है
इस ग्रुप से जुड़ने के लिए एडमिन 9302170755 को अपना व्हाटसअप नंबर अपने लड़के या लड़की के बॉयोडाटा मय फ़ोटो के भेज कर जुड़ सकते है। KAYASTHA TODAY