सीनियर कार्डियक सर्जन डा अंकित माथुर का कमाल


जयपुर, 26 अगस्त  (कायस्थ टुडे )Narayana Multispeciality Hospital- नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल Jaipur जयपुर के  सीनियर कार्डियक सर्जन Dr Ankit Mathur  डा  अंकित माथुर ने 3 साल के मासूम बच्चे को नया जीवन दान दिया ।

  डा अंकित माथुर ने तीन वर्ष के अंकुश की छाती पर 200 किलोग्राम वजनी ड्रम गिरने से दिल का बडा हिस्सा जिसे साइंस भाषा में ventricular setum वेट्रीकुलर सेटम कहा जाता है , फट गया । वरिष्ठ कार्डियक सर्जन अंकित माथुर और उनकी टीम ने इस चुनौती को लेते हुए अंकुश की सर्जरी शुरू की । सर्जरी  कितनी दुष्कर थी इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आमतौर पर सर्जरी करने के बाद छाती को बंद कर दी जाती है लेकिन अंकुश की छाती को दो दिन तक खुला रखना पडा ताकि हद्रय वापस अपने स्थान पर आ सके ।




 सुनने मात्र से ही दिल दहल जाता है लेकिन डा अंकित माथुर और उनकी टीम की मेहनत से अंकुश को नया जीवन मिला । मेडिकल साइंस में दिल में बडा छेद होना रेयर मानी जाती है ।