जयपुर, 25 जून । शिवसेना उप राज्य प्रमुख राजस्थान राज्य संपर्क ललित सक्सेना ने घर से नाराज होकर जयपुर पहुंचे राहुल शेरावत घर जाने के लिए राजी कर स्वंय ने टिकट खरीदकर बस में बैठाकर युवक को उसके घर के लिए रवाना किया ।
ललित सक्सेना के अनुसार वीरमदेव निवासी कोटा जिले के इटावा खातोली के वीरमदेव का पुत्र राहुल शेरावत घर परिवार से नाराज होकर इस्कॉन मंदिर जयपुर में पहुंच गए थे जिसकी वजह से उनके परिजन काफी परेशान थे और कल इनके बड़े भाई की शादी है इसलिए परिजन ज्यादा परेशान थे ।
परिजनों में महेंद्र वर्मा ने शिवसेना उप राज्य प्रमुख कार्यालय पर संपर्क किया तुरंत देर रात्रि 11:00 बजे प्रशासन इस्कॉन मंदिर कोर कमेटी से वार्ता कर समझाइश करने के लिए राजस्थान अधिवक्ता हाई कोर्ट अक्षय शर्मा शिवसैनिक त्रिलोक सिंह चौहान राज किशोर सिंह राठौड़ जीतू माहेश्वरी मांगी लाल दिनेश सिंह राठौड़ सहित मेरे निजी सुरक्षाकर्मी हेतराम की समझाइश पर राहुल शेरावत को सकुशल अपने घर कोटा भेज दिया ।