अनुराधा स्वर्ण पदक से सम्मानित

उदयपुर,( कायस्थ टुडे)  22 अप्रैल। केन्द्रीय संस्कृति एवं  पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी कॉलेज" में वर्ष 2023-2025  में आयोजित "मास्टर ऑफ आर्ट्स"(इतिहास) की लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर अनुराधा श्रीवास्तव को "पंडित जनार्दन राय नागर  विश्वविद्यालय, उदयपुर"    सम्मान प्रदान किया ।

 सिंह ने विश्वविद्यालय के 20वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में में अनुराधा श्रीवास्तव को  "स्वर्ण पदक" देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उनके परिवार जन ने बधाई एवं शुभकामनाये दी और कहा की  इसी तरह भविष्य में भी अनुराधा अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करती रहे ।