पुस्तक भावांजलि का लोकापर्ण

Jaipur जयपुर, 3 अप्रैल( कायस्थ टुडे ) । भारत सचार निगम लिमिटेड की राज्यभाषा अधिकारी डॉ संगीता सक्सैना ने  पुस्तक भावांजलि को पाठकों के लिए प्रेरणास्पद काव्य संग्रह बताया । 

 डॉ सक्सैना विगत दिनों कलमप्रिया लेखिका साहित्य संस्थान की सदस्या श्रीमती पवनेश्वरी वर्मा  की पुस्तक भावांजलि का लोकार्पण होने के बाद समारोह को सम्बोधित कर रही थी । समारोह की विशिष्ट अतिथि डॉ सक्सैना ने पुस्तक की सरल शब्दों में व्याख्या करते हुए उपयोगी बताया ।

                          बीएसएनएल में राज्यभाषा अधिकारी डॉ. संगीता सक्सैना 

  हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान , राजस्थान के अध्यक्ष डॉ अखिल शुक्ला कार्यक्रम के अध्यक्ष और श्रीमती मंजू माथुर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि जयपुर आकाशवाणी की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेशमा खान और बीएसएनएल में राज्यभाषा अधिकारी डॉ. संगीता सक्सैना विशिष्ट अतिथि थी ।

 कलमप्रिया की अध्यक्षा श्रीमती शशि सक्सैना के सानिध्य में डॉ. रत्ना शर्मा के संयोजन से कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर और रोचक रहा । डॉ. अंजू सक्सैना , डॉ. जयश्री शर्मा,  डॉ. मनीषा दुबे,  श्रीमती हिमाद्रि डोई , श्रीमती रेनू शब्दमुखर,  डॉ. सुषमा शर्मा, श्रीमति कल्पना गोयल , श्रीमति रंजना माथुर , श्रीमति शकुंतला शर्मा, श्रीमति कमलेश शर्मा,  डॉ. सीताभ शर्मा , डॉ. सीमा सक्सैना, श्रीमती ज्ञानवती सक्सैना, आदि का माल्यार्पण करते हुए अभिनन्दन व स्वागत किया गया । पुस्तक का लोकापर्ण 27 मार्च को हुआ ।


श्रीमती ज्ञानवती सक्सैना ने भावांजलि काव्य संग्रह की बहुत सुंदर शब्दों में समीक्षा करते हुए बताया कि सभी विषयों पर लिखी गयी कविताओं का महकता हुआ रंगीन फूलों का गुलदस्ता है , पवनेश्वरी वर्मा का काव्य संग्रह 'भावांजलि' । डॉ. संगीता सक्सैना ने भावांजलि कि सुन्दर शब्दों की व्याख्या करते हुए पाठकों के लिए प्रेरणास्पद काव्य संग्रह कहा । 

श्रीमती कमलेश शर्मा , डॉ. अंजू सक्सैना , डॉ. मनीषा दुबे ने भावांजलि से विभिन्न रचनाओं का वाचन कर श्रीमती पवनेश्वरी वर्मा की कविताओं का परिचय करवाते हुए अपनी साहित्य यात्रा कि बारे में में जानकारी दी ।

   उन्होने कलमप्रिया लेखिका साहित्य संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती शशि सक्सैना को एवं अपने पतिदेव को हार्दिक धन्यवाद्  देते हुए कहा की आप दोनों के सहयोग के बिना उनकी पुस्तक का प्रकाशन संभव नहीं हो सकता था ।श्रीमती शशि सक्सैना ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।Kayastha Today