कायस्थ समाज का उत्थान मुख्य ध्यर्य :अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच

 


नयी दिल्ली, 2 जुलाई । "घर घर श्री Chitragupta चित्रगुप्त-हर घर श्री चित्रगुप्त" धार्मिक अभियान के द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी की महिमा का सर्वसमाज मे प्रचार-प्रसार करने एंव कायस्थ समाज के उत्थान के लिए अखिल भारतीय kayastha कायस्थ जागृति मंच का गठन किया गया है ।


संस्था के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव के अनुसार  संस्था का गठन कायस्थ समाज के समस्त मानवीय मूल्यों की स्थापना व रक्षा करना,कायस्थ समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिये समुचित प्रयास करना,कायस्थ समाज की गरीब कन्याओ ( विवाह योग्य ) के विवाह के लिये सार्थक प्रयास करना,कायस्थ समाज की अनदेखी प्रतिभा के विकास के लिये सदैव प्रत्यनशील रहना,कायस्थ समाज के युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रेरित, प्रोत्साहित करना व स्वरोजगार के लिये परामर्श व प्रशिक्षण ( युवा कार्यशाला कार्यक्रम ) कार्यक्रम चलाने,स्वास्थ्य, कला, साहित्य, सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजित करने,विश्वशांति व सदभाव के लिये सदैव प्रत्यनशील रहने,कायस्थ समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक उन्नति के लिये कार्य करने , कायस्थ समाज मे व्याप्त कुरीतियों, कुप्रथाओं के विरुद्ध आवाज उठाना एवं उचित मार्गदर्शन करने और लोक कला एवं संस्कृति के प्रसार हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम चलाने के लिए गठन किया गया है ।

मंच  का प्रधान कार्यालयRZ-296, गली न0:-13, चेतन विहार, धंसा रोड, नजफगढ़, नई दिल्ली में स्थित है ।